मंगलवार, 29 नवंबर 2011

गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छह छात्र एन.डी.ए. परीक्षा में उत्तीर्ण


गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छह छात्र एन.डी.ए. परीक्षा में उत्तीर्ण

बाएं से दायें दीपक, अवधेश, दीपक, सचिन, रजनीश.


कुरुक्षेत्र 28 नवम्बर, 2011
गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छह छात्रों ने एन.डी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। यह जानकारी गुरुकुल के प्राचार्य डॉ. देवव्रत आचार्य ने दी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2011 में एन.डी.ए. की  राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें पूरे भारत के लगभग चार लाख परीक्षार्थी परीक्षा मे बैठे। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के नॉन मेडिकल द्वादश कक्षा के दीपक, अवधेश, नवदीप, दीपक कुमार, सचिन व रजनीश ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए एन.डी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर गुरुकुल को गौरवान्वित किया है। प्राचार्य ने बताया कि गुरुकुल के छात्रों को दो वर्ष तक लगातार दक्ष आचार्यों द्वारा एन.डी.ए. की कोचिंग प्रदान की गई। जिसका यह सकारात्मक परिणाम सामने आया है।
गुरुकुल प्रबन्ध समिति के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, प्राचार्य डॉ. देवव्रत आचार्य व उप प्राचार्य शमशेर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए कोचिंग प्रदान करने वाले सभी आचार्यो व परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई  देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएॅं दी तथा उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया।